Very Hard Hindi Riddles 2018
1. आँखें हैं पर अंधी हूँ;
पैर हैं पर लंगड़ी हूँ;
मुँह है पर मौन हूँ;
बतलाओ तो मैं कौन हूँ?
2. वो क्या है जिसे अँधा भी देख सकता है ?
3. बीस के सर काट लिए ,
ना मारा ना खून किया ,
बताओ इस पहेली का जबाब !!
4. ना भोजन करता ,
ना लेता तनख्वाह ,
फिर करता घर का पहरा डटकर ,
तो बताओ क्या ?
5. गोल हूँ पर बॉल नहीं,
लाल हूँ पर सेब नहीं,
जो भी मुझको काटता ,
मैं उसको हूँ रुलाता !!