Hindi Paheliyan Jokes Riddles Puzzle Quiz

Welcome to India Biggest हिंदी पहेलियाँ चुटकुले Funny Jokes Puzzle Quiz Game Questions Answers website HindiPaheliyan.co.in

Paheliyan

Top 5 new hindi paheliyan Riddles for kids with answer

पहेली 1 – फल नहीं पर फल कहाऊ, नमक मिर्च के संग सुहाऊ
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ, सीता माँ की याद दिलाऊँ

पहेली का जबाब– सीताफल

पहेली 2- हरी टोपी काला बाना, सिर पर बैठ शहर को जाना।
गली मुहल्ले शोर मचाना, भुरता करके इसको खाना।

पहेली का जबाब– बैंगन

पहेली 3- जा जोड़े तो बने जापान, बड़े बड़ो के मुँह की शान
बनारसी यह जाना जाता, दावतों में रंग जमाता।

पहेली का जबाब– पान

पहेली 4- अमिताभ बच्चन और प्राण दोनों बस स्टॉप पर खड़े थे. बस आयी प्राण बस में चला जाता है लेकिन अमिताभ नहीं जाते हैं. बताओ क्यों ?

पहेली का जबाब – क्योंकि प्राण जाए पर बचन (बच्चन ) ना जाए

पहेली 5- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?

पहेली का जबाब – दुकानदार