Paheliyan in Hindi with Answer 2018
2018 की हिंदी पहेलियाँ उतर के साथ !!
हरी थी मन भरी थी नो लाख मोतियों से जड़ी थी राजा जी के खेत में दुप्पटा ओढ़े खड़ी थी.–भुट्टा
छोटा सा सिपाही उसकी खिंच के निकर उतारी–केला
दो किसान लड़तें जाए उनकी खेती बढ़ती जाए.— स्वैटर की बुनाई
ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से तो बनाया हैं भगवान ने और पीछे से इंसान ने–बैलगाड़ी
एक थाल मोतियों से भरा सबके सर पर उलटा धरा चारों ओर फिरे वो थाल मोती उससे एक ना गिरे— तारे
दो सुन्दर लड़के दोनों एक रंग के एक बिछड़ जाए तो दुसरा काम ना आये.— जूता
2018 ki new Hindi paheliyan
1. हरी डंडी लाल कमान
तोबा तोबा करे इन्सान
बताओ क्या ?
2.तीन अक्षर का मेरा नाम
प्रथम कटे तो शस्त्र बनु
अंत कटे तो ज्वाला ,
मध्य कटे तो बनु मैं आन,
बोलो क्या हैं मेरा नाम ?
3.दुनिया भर की करता सैर, धरती पर ना रखता पैर ,
दिन मे सोता रात मे जगता , रात अँधेरी मेरे बगैर,
अब बताओ मेरा नाम ?
4.कौन सी ऐसी जगह है जहां अमीर और गरीब आदमी दोनों को कटोरी लेकर खड़ा रहना पड़ता है ?
5.ऐसा एक अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा स्याना, दोनों हाथों से लुटाता, फिर भी दौलत बढती जाये !! बताओ क्या ?
यह ऊपर दी गई पांच पहेलियों के उत्तर हैं आपको इसमें से सही उत्तर चुनना है और निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे लिखे !!
उत्तर- चाँद, आँगन, लाल मिर्च,ज्ञान, गोलगप्पे की दुकान
सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे