paheli bujho to jaane with answer
कद मे दिखते छोटे ,
कर्म के हैं हीन,
कान के पास बजाते बीन ,
तो बताओ नाम ?
इस पहेली का उत्तर है – मच्छर
हरे रंग का चोर लाल मकान ,
उसमें बैठा है काला शैतान,
गोल गोल हूँ, गर्मी मे दीखता ,
सर्दी मे हो जाता गायब !!
इस पहेली का उत्तर है – तरबूज
लालटेन लेकर उड़ता अंधरी रात में,
जलती बिना तेल बाती के ,
सर्दी बरसात गर्मी में !!
इस पहेली का उत्तर है – जुगनू
आंखे मेरी दो चार ,
कोट मेरे बिन बेकार ,
मेरी आँखों मे धागा डाला ,
दर्जी की दुकान से मैं भागा !!
इस पहेली का उत्तर है – बटन
देती हूँ रुला उसे जो मुझे छुए ,
पुलिस लेती भीड़ को भगाने के काम ,
जो खाता है मुझे सी सी करके पानी पीता !!
इस पहेली का उत्तर है – मिर्ची