Hindi Paheliyan with answer for kids
पहेलियाँ ही पहेलियाँ उतर के साथ!!
- खरीदने पर काला जलने पर लाल
फेंकने पर सफ़ेद बताओ क्या है? — कोयला - एक राजा की अनोखी रानी
दुम के सहारे पीती पानी बताओ क्या? — दीया - एक फूल है काले रंग का
सर पर हमेशा सुहाए तेज धुप में खिल खिल
जाता पर छाया में मुरझाये ?— छाता - धुप में आने पर जलने लगती है
छाया में आने पर मुरझा जाती है
हवा चलने पर मर जाती है बताओ क्या?–पसीना - भिखारी नही पर भीख मांगता है
लड़की नही पर पर्स इस्तेमाल करता है
पुजारी नही पर घंटी बजाता है. — बस कंडकटर - पढ़ने में लिखने में दोनों में ही
मैं आता काम पेन नही
कागज़ नही बताओ क्या है मेरा नाम. — चश्मा