Hindi Paheliyan for school Kids
स्कूल के बच्चों के लिए हिन्दी पहेलियाँ
मैं मरु मैं कटु तुम क्यूं रोते हो
बताओ क्या?–प्याज
बीमार नहीं रहती है फिर भी खाती हूँ
गोली बच्चे बड़े सब डर जाते सुन कर इसकी बोली
बताओ क्या ? –बंदूक
अगर नाक पे चढ़ जाऊ कान पकड़ कर तुम्हे
पढ़ाऊं बताओ क्या? –ऐनक
दुनिया भर की करता सैर धरती पे न रखता पैर
दिन में सोता रात में जगता रात अँधेरी मेरे बगैर
जल्दी बताओ मैं हूँ कौन? — चाँद
काला घोडा सफ़ेद की सवारी एक उतरा तो
दूसरे की बारी ? — तवा और रोटी
धुप देख मैं आ जाऊ छाया देख शरमा जाऊ
जब हवा करे मुझे स्पर्श
मैं उसमे समां जाऊ बताओ क्या? — पसीना
सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे