easy Hindi Paheliyan with answer
आज आपके लिए मजेदार और दिमाग तेज करने वाली कुछ Hindi Paheliyan with answer लेकर आया हूँ। आशा करता हूँ की आपको यह हिंदी पहेलियाँ पसंद आएंगी |
1. सफेद मुर्गी हरी पूंछ न बुझे तो दादी नानी से पूछ ?
इस पहेली का उत्तर है – मूली
मैं हूँ वो जिसे बनाने मे सालो लग जाते हैं लेकिन मुझे टूटने में एक सेकेंड भी नहीं लगता ?
इस पहेली का उत्तर है – भरोसा
2. मेरे पैर नहीं फिर भी मे दिन रात चलती रहती हूँ कभी थकती नहीं ?
इस पहेली का उत्तर है – घडी
3. ना मेरा किसी से झगड़ा नहीं किसी मेरी लड़ाई ,
फिर भी त्यौहार, शादियों मे मेरी करते पिटाई ?
इस पहेली का उत्तर है – ढोल
4. दिन मे जितना सोती, रात को उतना ही रोती बताओ क्या ?
इस पहेली का उत्तर है – मोमबत्ती
5. ऐसी क्या चीज है जिसे जितना खीचेंगे वह उतनी छोटी होती जाएंगी
इस पहेली का उत्तर है – सिगरेट