बूझो तो जानें ‘इस वाक्य को सुनते ही सबको अपना बचपन जरूर याद आ जाता होगा । तो आज हम आपके लिए बहुत ही मजेदार आसान पहेलियाँ लेकर आये हैं और आपको अपना मजेदार बचपन याद आ जायेगा |
1. कमर कसकर बुढ़िया रानी, रोज सवेरे चलती है।
सारे घर में घूम-घूमकर, साफ-सफाई करती है।
उत्तर – झाड़ू
2. वो क्या जिस पर जितनी मर्ज़ी बारिश हो जाये लेकिन वो गीला नहीं होता ?
उत्तर – पानी
3. काला रंग है उसकी शान, सबको देता है वह ज्ञान,
शिक्षक उससे लेते काम, तन-रंग जैसा उसका नाम ?
उत्तर – ब्लैक-बोर्ड
4. लोगों को मेरी जरूरत है, वे मुझे चाहते भी हैं,
लेकिन उन्हें रोज मुझे अपने से दूर करना पड़ता है। बताओ कौन?
उत्तर – पैसा
5. मैं अपने हाथ हिला सकता हूं, मगर कभी अलविदा नहीं कहता।
तुम जब भी मेरे साथ होते हो, ठंडा महसूस करते हो। मैं कौन हूं?
उत्तर – पंखा
6. मैं पहली बार मुफ्त में आता हूं, दूसरी बार भी मुफ्त में आता हूं।
तीसरी बार चाहिए तो पैसे लगेंगे, बताओ मैं कौन हूं?
उत्तर – दांत
7. कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती?
उत्तर – पसीना