Hindi Puzzles – पहेलियाँ बूझो – Hindi Paheliyan With Answer
आँखें हैं पर अंधी हूँ
पैर हैं पर लंगड़ी हूँ
मुँह है पर मौन हूँ
बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?
रंग है मेरा काला
उजाले में दिखाई देती हूँ
अँधेरे में छिप जाती हूँ
हरे रंग की टोपी मेरी, हरे रंग का है दुशाला
जब पक जाती हूँ मैं तो
हरे रंग की टोपी, लाल रंग का होता दुशाला
मेरे पेट में रहती मोती की माला
नाम जरा मेरा बताओ लाला ?
ना मुझे इंजन की जरूरत
ना मुझे पेट्रोल की जरुरत
जल्दी जल्दी पैर चलाओ
मंजिल अपनी पहुँच जाओ
सुबह सुबह ही आता हूँ
दुनिया की ख़बरें लाता हूँ
सबको रहता मेरा इंतजार
हर कोई करता मुझसे प्यार
1.गुड़िया, 2. हरी मिर्च, 3. परछांई, 4.साईकिल, 5.अख़बार