आज हिंदीपहेलियाँ.कॉम पर आपके लिए बहुत ही आसान हिंदी पहेलियाँ पोस्ट की हैं | बच्चों बड़ों सबको पहेलियाँ बहुत ही अच्छी लगती हैं | यह पांच मजेदार पहेलियाँ जो आपके दिमाग को हमेशा फ्रेश रखेंगी |
पहेली नंबर 1- दुनिया की करता सैर,
धरती पर नहीं रखता पैर |
दिन मे सो जाता ,
रात को मेरे बिना अँधेरा हो जाता ,
तो बताओ कौन हूँ मैं ?
पहेली नंबर 2 – काला घोडा
सफ़ेद की सवारी
एक उतरा तो दूसरे की बारी ?
पहेली नंबर 3- गरमी मे हर इंसान को आता ,
हवा देख कर मे भाग जाता ,
तो बताओ मेरा नाम क्या कहलाता ?
पहेली नंबर 4- ठंड मे मुझे खरीदते ,
खरीदने पर मैं रहता काला |
जब मुझे जलाते , हो जाता लाल ,
ठंड को भगाता मैं , तो बताओ मेरा नाम ?
पहेली नंबर 5- सबके पास रहती मैं ,
छांव आते ही हो जाती गायब मैं |
तो बतलाओ कौन कहलाती मैं ?
पांच मजेदार पहेलियों के उत्तर- चाँद, तवा और रोटी, पसीना, कोयला , परछाई |