15 Hindi Paheliyan with answers | 15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
15 majedar paheliyan in hindi with answer. पहेलियाँ. आप सब के लिए पहेलियाँ और उसके उत्तर-
1. पहेली – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें एक शहर का नाम भी आता है ?
जवाब – शिमला -मिर्च
2. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं ?
जवाब – दांत
3. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
जवाब – शराब
4. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती ?
जवाब – दूध
5. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसका श्रृंगार भी ?
जवाब – पायल
6. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?
जवाब – गुब्बारा
7. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं ?
जवाब – दाढ़ी -मूँछ
8. पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?
जवाब – मेहनत का फल
9. पहेली – वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा
जवाब – आँख
10. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है ?
जवाब – परछाई
11. पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब – सब्र का फल
12. पहेली – ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
जवाब – एड्रेस
13. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतना ही छोटी होती जाती है ?
जवाब – सिगरेट
14. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है ?
जवाब – हरी -मिर्च